TVS Motors Campus Placement 2023: टीवीएस मोटर्स कंपनी में सीधी भर्ती के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

TVS Motors Campus Placement 2023: टीवीएस मोटर्स नीमराना प्लांट जोकि राजस्थान में स्थिति है। उसमे दसवीं के साथ आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कंपनी इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 80 से अधिक छात्रों का मौके पर ही चयन करेंगी। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 8 घंटे काम करने के 16500 रुपए CTC प्रति माह वेतन दिया जायेगा।

इस भर्ती के लिए पुरुष कंडीडेट शामिल हो सकते है। ऐसे कंडीडेट जो एक अच्छी नौकरी की खोज कर रहे है उन्हे TVS Motors Pvt Ltd कंपनी में नौकरी पाने का अवसर है। इच्छुक कंडीडेट नौकरी पाने के लिए नीचे दिए गए पते पर पहुंचकर भर्ती में सामिल हो सकते है। कंपनी से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे साझा की गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक जांचना चाहिए।

CompanyTVS Motors Pvt Ltd
Location Neemrana,Rajasthan
DepartmentTrainee
Vecancy80+
Salary 16500 CTC/Month
Attendance Award Not Mentioned
Over TimeAvailable
Qualification10+ ITI
Trade All
ExperienceFresher To Experience
Age Limit18-25Year
Room 1 month Room Free

प्रतिबंधित कंडीडेट: अलवर,करौली,भरतपुर,धौलपुर (राजस्थान) हरियाणा,पंजाब, एटा,इटावा,अलीगढ़,(उत्तर प्रदेश)

TVS Motors Vacancy 2023: आवश्यक दस्तावेज

  • रिज्यूम
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • 10वीं/ ITI एजुकेशनल मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

TVS Motors Campus Placement 2023 Interview Address

  • Address: माधव आईटीआई कॉलेज सूरजनगर सागरताल चौराह ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
  • Date: 21/12/2023
  • Time: 10:30AM
  • Contect,9713895445,9926857825

Notification: Click Here

आवश्यक सूचना:

  • इंटरव्यू के लिए आने वाले कंडीडेट दिए गए समयानुसार लोकेशन पर पहुंचे।
  • इंटरव्यू के समय अपने सभी ओर्जिनल डॉक्यूमेंट साथ लाए।
  • इंटरव्यू के लिए आने वाले कंडीडेट फॉर्मल ड्रेस में ही आए।
  • आपको बता दे यह भर्ती कॉन्टैक्ट बेस पर हो रही है, यह पूरी तरह निशुल्क है। आप भर्ती के लिए किसी को भी किसी तरह का शुल्क न दे। Naukri Target वेबसाइट पर सभी भर्तियां निशुल्क होती है।

Leave a Comment